Dhakad Live News
राजस्थान

*जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं की खैर नहीं, अब CM भजनलाल ने SOG को दिया ये टास्क*

*जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं की खैर नहीं, अब CM भजनलाल ने SOG को दिया ये टास्क*

*जयपुर:* जयपुर। राजस्थान में पेपर लीक और नकल पर पूर्ण रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को एसआईटी व एसओजी टीम की मीटिंग ली। इस दौरान सीएम भजनलाल ने एसओजी टीम की तारीफ करते हुए अधिकारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही एसओजी को अब नया टास्क दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा पेपर लीक को लेकर जो भी लंबित मामले हैं, उनका खुलासा किए जाएं। इस दौरान सीएम ने साफ-साफ कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ओटीएस आवास पर गुरुवार को हुई मीटिंग में सीएम भजनलाल ने पेपर लीक प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा की व उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का पेपर लीक इस राजस्थान की धरती पर नहीं होगा और जिन लोगों ने पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक और नकल पर पूर्ण रोक लगाने की दिशा में सरकार लगातार फैसले ले रही है। हमारी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वचनबद्ध है।
*सीएम ने एसओजी टीम को दी बधाई:*
सब इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम 2021 पेपर लीक के आरोपियों पर जिस तरीके से एसओजी ने शिकंजा कसा, उसके लिए सीएम भजनलाल ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही एक-एक मेंबर से बात की और अपनी भावनाओं से अवगत कराया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। ओटीएस आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ डीजीपी यूआर साहू, एडीजी एसओजी वीके सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

*एसओजी टीम को हर संसाधन का दिया भरोसा:*
पेपर लीक मामले को लेकर हुई मीटिंग के बाद एसओजी के एडीजी वीके सिंह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकल गिरोह पर लगाम कसी जाएगी। सीएम ने एसओजी टीम को बधाई दी। हमने पूरी कार्रवाई के बारे में सीएम को फीडबैक दिया। बातचीत के दौरान सीएम ने टीम को सभी संसाधन मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि हमें जनता के विश्वास को और मजबूत कायम करना है। इसके लिए आगे भी एसओजी की टीम कार्रवाई जारी रखेगी और पेपर लीक माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

राजस्थान में तबादलों से हटी रोक

dhakadlivenews

आज प्रियंका की साख दांव पर: दशकों से संभाल कर रखा तुरुप का पत्ता क्या कांग्रेस के लिए रहा लकी; नतीजों पर टिकी है प्रियंका की राजनीतिक पारी

Admin

रुझान: आगरा में सपा का सफाया, बसपा दूसरे नंबर पर: रालोद-सपा गठबंधन फेल , आठ सीटों पर बसपा से मुकाबला, एक पर कांग्रेस से टक्कर

Admin

मतगणना स्थल पर दुकानदारों का घाटा: आगरा में सख्ती के चलते दुकानों पर नहीं हुई भीड़। लाखों की बिक्री की उम्मीद हजारों के लाले

Admin

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने दीया ज्ञापन

dhakadlivenews

मतगणना स्थल पर दुकानदारों का घाटा: आगरा में सख्ती के चलते दुकानों पर नहीं हुई भीड़। लाखों की बिक्री की उम्मीद हजारों के लाले

Admin

Leave a Comment