Dhakad Live News
सामाजिक

श्री धाकड़ समाज सम्मेलन उदपुरा(सुनेल क्षेत्र)के नाम प्यारा संदेश

श्री धाकड़ समाज सम्मेलन उदपुरा के नाम प्यारा संदेश
प्लीज एक एक समाज बन्धु और एक सम्मेलन कार्यकर्त्ता तक जरुर पहुचाये

ग्राम उदपुरा में आयोजित हुआ श्री धाकड़ समाज का 47 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आप सभी के सहयोग से ऐतिहासिक यादगार सफल संपन्न हुआ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन भी समाज बंधुओ का कार्यक्रम में योगदान रहा उन सभी को बहुत शुभकामनाएं उदपुरा सम्मेलन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत शुभकामनाएं इस चिल चिलाती धूप में तेज गर्मी में और खास तौर पर उन समाज बंधुओ ने जिन्होंने पर्दे के पीछे धरातल पर रात दिन मेहनत करके इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना योगदान किया सफल संपन्न किया बहुत कार्यकर्ता ऐसे होंगे जिनका कहीं एक छायाचित्र या कोई एक नाम भी नहीं मिलेगा लेकिन उन एक-एक कार्यकर्ताओं को बहुत शुभकामनाएं बहुत धन्यवाद और वास्तव में धरातल पर कार्य करने वालेपर्दे के पीछे रहकर कार्य करने वाले उन कार्यकर्ताओं से ही यह उदपुरा का सम्मेलन संपन्न हुआ उनको बारंबार नमन बारंबार प्रणाम ऐसे आयोजन ऐसी चिल चिलाती धूप में ऐसे कठिन कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही ऐसी विषम परिस्थितियों में भी संपन्न हो पाते हैं एक-एक ऐसे कार्यकर्ता को नमन प्रणाम जिनके नाम का कहीं जिक्र ना हो जिनका फोटो कहीं दिखे ना वह असली और वास्तव में इस सफलता के हकदार है ऐसे कार्यकर्ता को नमन है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी और तुलनात्मक रूप से जो बात करें अब तक जो संख्या रहती है यह जो पहले रहती थी संख्या जोड़े में कहीं ना कहीं जो कमी रही या रहती है उसकी बात चल रही थी वह रहा इसके बावजूद भी इतना बढ़िया सम्मेलन आयोजित करना चाहे भोजन व्यवस्था की बात हो जहां पर पूरी रसोई इतनी स्वादिष्ट और इतनी अच्छी तरीके से बिठाकर इतना शानदार तरीके से भोजन करवाना इतना शानदार भोजनशाला का मैनेजमेंट प्रबंधन बहुत लाजवाब था पूरी भोजन शाला टीम में कार्यरत एक-एक कार्यकर्ता को नमन और साधुवाद साथ ही साथ जो हलवाई बंधु और उनकी टीम थी उनको भी बहुत सारी शुभकामनाएं की उन्होंने बहुत जबरदस्त लाजवाब स्वादिष्ट खाना बनाया और इस प्रकार से उसको बनाया की आखिरी समय तक सबको दोबारा भी जिसने भोजन करना चाहा शाम को जिन्होंने फिर से भोजन किया शाम तक हमने स्वयं ने खाना खाया पुड़िया गर्म थी इससे मालूम होता है कि कितना बेहतरीन तरीके भोजन की भोजशाला की प्रबंधन व्यवस्था थी बहुत शुभकामनाएं भोजनशाला टीम को हलवाई और उनकी टीम को बात करें अगर पांडाल व्यवस्था की तो पांडाल व्यवस्था में एक-एक जोड़े को बिठाने से लेकर हो चाहे उनके ठंडे पानी की जल की कैंपर की व्यवस्था होपुरी की पूरी जो दुल्हन पक्ष का या वर पक्ष का दोनों तरफ के यह टेंट बने हुए थे उनमें जिस प्रकार से उनको टेंट को लगाया गया और उनके पास पास जो ठंडा पानी हेतु एक-एक जो समाज बंधु कार्यक्रम में पहुंच सम्मेलन में पहुंचा उसके हेतु ठंडे पानी की उचित व्यवस्था पूरे सम्मेलन के अंदर ग्राउंड में जमीन के अंदर ठंडे पानी की पाइपलाइन बिछाकर शानदार व्यवस्था कार्यकर्ता सम्मेलन समिति ग्राम उद पुरा आसपास के हनोतिया गादीया भीलवाडी कोला लखारिया इन समाज बंधुओ का भी जबरदस्त हर जगह सहयोग रहा और भोजन शाला में तो उनका बहुत लाजवाब सहयोग रहा यहां पर एक और विशेष बात देखने को मिली कि जिस प्रकार से हमारी बहनों ने बेटियों ने नारी शक्ति ने नारी शक्ति को खाना खिलाया वह तो बहुत जबरदस्त काबिले तारीफ था उसकी बदौलत तो उससे कहीं ना कहीं भोजनशाला समिति को सहयोग मिला और भोजन करने वालों की ओर से भी उनका सहयोग प्रदान किया गया इस हेतु बहन बेटियों को नारी शक्ति को मंच पर पूरा सम्मान मिला ऐसा हमारे सम्मेलन के इतिहास में

ऐसा पहली बार हुआ बेटियों के द्वारा नारी शक्ति के द्वारा भोजन में इतना शानदार सहयोग प्रदान किया गया जैसे ही वर वधु अन्य संस्कार पूरे करने के बाद पंडाल में पहुंचे उनके लिए कार्यकर्ताओं ने चाहे ठंडे पानी की उचित व्यवस्था कैंपर के द्वारा हो या चाहे उनके फेरे से लेकर उनके हवन में जिस भी प्रकार की सामग्री पूजन हेतु जरूरत पड़ती है उनका लगातार पहुंचने से तक हो जितनी भी वर वधु के साथ में उनके साथ में जो भी एक-एक साथ में है उनको अंदर लेकर आने से उनको बैठने से व्यवस्था करने की बात हो चाहे उनके साथ में आए कैमरा पर्सन को पूरी तरीके से उनका कार्य करने की स्वतंत्र रहने की बात हो बहुत अच्छा प्रयास किया और एक बार फिर से यह चीज देखने को मिली कि किस प्रकार से सम्मेलन कार्यकर्ताओं के द्वारा अच्छी तरीके से संपन्न किया जा सकता है यह एक अलग बात है कि जो की गर्मी का समय है तो गर्मी का सामना कहीं ना कहीं सम्मेलन में समाज बंधुओ को जरूर करना पड़ा है लेकिन उसके बावजूद भी समाज बंधु जो सम्मेलन में पहुंचे अपना जोश बरकरार रखा और खाना खाने से लेकर सम्मेलन में कार्यक्रम में पहुंचने से लेकर अब तक सब की जुबान पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक ही कहना है कि हमारा कार्यक्रम विषम परिस्थितियों में गर्मी में इन सबके बावजूद छोटी-मोटी परेशानियों के बावजूद 28 तारीख का दिन ऐतिहासिक यादगार और सफल रहा मैं एक बार फिर से अपनी कलम से लिख रहा हूं कि जिन कार्यकर्ताओं का कोई नाम नहीं कोई फोटो नहीं है उन एक-एक कार्यकर्ताओं को वास्तव में इसका सफलता का श्रेय जाता है कि उनके द्वारा यह कार्यक्रम सफल सार्थक साबित हो सका उन सभी कार्यकर्ताओं को और पूरी उदपुरा सम्मेलन समिति को आसपास पड़ोस ग्राम वासियों को जिन सबके सहयोग से पुनः एक बार सभी समाज बंधुओ को बहुत-बहुत शुभकामनाएंधन्यवाद। बहुत दिनों से सम्मेलन समिती के कार्यकर्त्ता छोटे से लेकर बड़े अपने घर के मुख्य कार्यों को छोड़कर इस समाज सेवा के बड़े कार्य को संपादित करने में लगे थे अब वह बहुत ज्यादा शारीरिक मानसिक रुप से थक गए होंगे आप एक सफलता के की सोच के साथ निश्चिंत होकर पुरा आराम लेवे। में जिन कार्यकर्ताओं के मेहनत सेवा से यह सम्मेलन सफल सम्पन्न हुआ उनके लिऐ परम पिता परमेश्वर से घर परिवार स्वयं के जीवन में सुख शांति वैभव आत्मिक और पारिवारिक प्रसन्नता रुके हुए सभी घर के कार्य की हमारे इष्ट देव श्री धरणीधर भगवान से मंगल कामना करता हु।

यदि लिखने में कोई भूल हुई तो क्षमा करे।

हम आपके द्वारा किए इस सेवा भाव के कार्य से भावुक और नतमस्तक हे। कुकी साहब बड़ा आसान हे कह देना और बड़ा मुश्किल कठिन हे एक सामूहिक विवाह सम्मेलन को कर दिखाना धरातल पर उतारना धन्य है टीम उदपुरा सम्मेलन समिति

प्लीज एक एक समाज बन्धु और सम्मेलन कार्यकर्त्ता तक जरुर पहुचाये।
Dr Aryan Dhakad Motivational Speaker

की छोटी सी कलम से………👏👏👏 जय धरणीधर जय धाकड़

Related posts

धाकड़ मिहिर मंडलोई का हुआ आईआईटी में चयन

dhakadlivenews

पार्टी कार्यालयों पर कहीं खुशी तो कहीं गम: प्रयागराज के कांग्रेस, सपा और बसपा कार्यालय पर दिखा सन्नाटा, भाजपा कार्यालय पर हो रही जश्न की तैयारी

Admin

सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में लटका मिला ताला: भाजपा की सरकार बनती देख सपा के नेताओं ने फोन उठाना किया बंद, भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी

Admin

धाकड़ छात्रावास झा.पाटन में पुरी बाई पटेलन की स्मृति में भंवरलाल जी धाकड़ द्वारा वाटर कूलर भेट

dhakadlivenews

देखें गोरखपुर विधानसभा चुनाव मतगणना की तस्वीरें: बुल्डोजर लेकर पहुंचे भाजपाई, गोरखनाथ मंदिर में जश्न; दुल्हन की तरह सझकर तैयार हुआ BJP कार्यालय

Admin

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम रिजल्ट घोषित 3 धाकड़ युथ बनेंगे IAS कलेक्टर शिवम धाकड़ विशाल धाकड़ अंशुल नागर

dhakadlivenews

Leave a Comment