Dhakad Live News
सामाजिक

उदपुरा में श्री धाकड़ समाज सुनेल क्षेत्र 80गांव का सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न।

DHAKAD LIVE NEWS

https://youtube.com/@dhakadlivenews5804?si=ik4jpK_PMAOeasWJ

उदपुरा(सुनेल क्षेत्र)में में श्री धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

।ऊदपुरा गांव में धाकड समाज का 47वा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न ।
धाकड समाज के विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में ।
5 हजार महिलाओं को यूवतियों ने कराया भोजन सम्मेलन कमेटी द्वारा सम्मान।
सुनेल ,रविवार । श्री आदर्श धाकड़ समाज सुनेल क्षेत्र 80 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को ग्राम ऊदपुरा तहसील रामगंजमंडी जिला कोटा में श्री अखिल भारतीय धाकड महासभा सुनेल क्षैत्र 80 गांव के तत्वाधान में 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें विधिविधान एवं मंत्रोच्चार के साथ रविवार की दोपहर 1:30 बजे तोरण लगाकर दिन की शुभ वेला में वर वधू का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ।
मंचासीन अतिथियों व समाज सुधारक ने सम्मेलन में समाज के लोगों का उत्साह वर्धन किया तथा ऐसे सामाजिक तथा सामूहिक आयोजनों की सराहना कर समाज को एकजुट होकर कुरीतियों को समाप्त कर सामाजिक आयोजनों की ओर भाग लेने की बात रखी गई। सम्मेलन मंच पर अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण तथा अन्य तरीकों से स्वागत सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष हीरालाल धाकड़ पुर्व कर्मचारी राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल चंद धाकड़ बिरदी लाल धाकड़ तुलसी राम धाकड़ राम किशन जी नागर रामसिंह जी पटेल अन्य अतिथि।
सम्मेलन अध्यक्ष कंवरलाल पटेल ,भगवानसिंह धाकड़ व ग्रामीणों की देखरेख में समस्त कार्यक्रम आयोजित हुए। सम्मेलन में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। सम्मेलन स्थल पर विशाल टेंट पंडाल, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था तथा भोजन व्यवस्था के साथ-साथ वर वधु पक्ष के ठहरने के लिए अलग अलग व्यवस्था करवाई गई। टेंट के बाहर पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था थी। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए युवक, यूवतियों तथा भोजन समिति द्वारा भोजन परोसने का कार्य किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। —-सामाजिक कार्य के लिए यूवतियों कि किया सम्मान ——सम्मेलन कमेटी के द्वारा नवयुवितियो के द्वारा सम्मेलन मैं पहुंची लगभग 5 हजार महिलाओं को भोजन परोसने का सामूहिक रूप से कार्य किया गया। जिसमें आसपास से लगे गांव कोला भीलवाडी हनोतिया गादीया लखारिया एवं अन्य ग्राम वासियों का उदपुरा समिति के साथ भरपूर सहयोग रहा जिसके चलते कमेटी के द्वारा सराहना करते हुए बालिकाओ को प्रोत्साहित कर सम्मान किया गया ।
सम्मेलन को सफल बनाने के क्रम में धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष हीरालाल धाकड़ ,संम्मेलन अध्यक्ष कंवरलाल पटेल, उपाध्यक्ष भैरूलाल पटेल हनोतिया ,महामंत्री भगवानसिह धाकड, जानकी लाल पटेल, राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, सह कोषाध्यक्ष बालचंद धाकड़, अध्यक्ष बालाराम धाकड़, परसराम धाकड़, सुरेंद्रसिंह मंडलोई ,कन्हीराम पटेल रूडलाव ,कन्हैयालाल धाकड फाऊखेडी, पुर्व अध्यक्ष तुलसी राम धाकड़ पृथ्वीसिह धाकड़ गुणदी , राम प्रसाद जी कंपाउंडर दौलतराम धाकड़, सुरेंद्रसिंह गादिया ,मगनलाल धाकड़ सलोतिया समस्त ग्रामवासी व धाकड़ समाज बंधुओ ने सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालन प्रहलाद नागर प्रधानाचार्य सहयोग डा आर्यन धाकड़ मोतीवेशनल स्पीकर।DHAKAD LIVE NEWS द्वारा कार्यक्रम कवर किया गया। कैमरा पर्सन राकेश धाकड़।

Related posts

मऊ के चुनाव नतीजे Live: जिले में 4 सीटों में 3 पर भाजपा आगे, एक सीट पर सपा आगे

Admin

केनिल धाकड़ ने MBBS में किया क्वालिफाई

dhakadlivenews

धाकड़ अनिता मालव को हाड़ोती गौरव सम्मान

dhakadlivenews

विधायक नरेंद्र जी नागर ने फीता काटकर किया नागर फार्मेसी का शुभारंभ

dhakadlivenews

मां एक प्रसन्नता फाउन्डेशन एवम धाकड़ कर्मचारी संघ द्वारा नव चयनित प्रतिभाओ को सम्मानित

dhakadlivenews

तीन धाकड़ युवा बने वरिष्ठ सहायक लेखाकार

dhakadlivenews

1 comment

dhakadlivenews May 1, 2024 at 12:01 pm

शानदार आयोजन सम्मेलन समिति को बहुत शुभ कामनाएं

Reply

Leave a Comment