Dhakad Live News
राजस्थान

भारतीय किसान संघ रामगंज मण्डी द्वारा ओला वृष्टि फसल चौपट पर ज्ञापन

आज दिनांक 31/1/2023को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक जी गहलोत को उप जिला कलेक्टर महोदय रामगंजमंडी के जरिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में 29 जनवरी बेमौसम भारी वर्षा और ओलावृष्टि शीत लहर से किसानों की फसल नष्ट भ्रष्ट हुई है जिससे किसानों की आशाएं टूट चुकी है किसान पूरा पैसा खर्च कर चुका है खेती के ऊपर अब उसकी फसल आनी थी और उसकी आशाएं टूट चुकी है किसान अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे करेगा उसका घर कैसे चलेगा यह उसकी चिंता है साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा में जो कंपनियों के टोल फ्री नंबर दिए गए हैं यह व्यवस्था खराब है क्योंकि जब किसान के द्वारा बार-बार फोन लगाने के बाद भी टोल फ्री नंबर पर फोन नहीं लगता है किसान परेशान है ऐसी व्यवस्था को तुरंत बंद की जाए या फिर ऐसी व्यवस्था हो कि फोन लगाते ही फोन उठे जिससे किसान आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सके और किसान के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम की किस्त देने के बाद उसी किसान को फसल बीमा क्लेम मिलना चाहिए उसी के खेत को इकाई मानकर नुकसान की बरपाई होनी चाहिए फसल बीमा प्रक्रिया आसान होनी चाहिए हाल ही में भारी बरसात ओलावृष्टि शीतलहर से सभी फसलें धनिया चना गेहूं सरसों अलसी अफीम को नुकसान हुआ है उसका सर्वे जल्द से जल्द करवा कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए और अगर सरकार द्वारा सर्वे कराकर मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन की ओर अग्रसर होगा इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता गोपाल राठौर कोटा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ तहसील अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़ युवा प्रमुख दुर्गा लाल धाकड़ जमुना लाल अहीर श्यामसुंदर सुथार कनीराम गुर्जर रमेश चन्द विजेन्द्र सिंह राधेश्याम नरेंद्र सिंह बालचन्द बालाशंकर कस्तूर चन्द पवन कुमार धाकड़ नालो दिया मुकेश विजय सिंह गोविंदा शंकर सिंह ईश्वर लाल नयागांव राधा किशन गुर्जर रावली चंद्र प्रकाश मुकेश कुमार भवानी राम बजरंग लाल बंशी लाल गोरधनपुरा रामदयाल कमलेश कुमार मदनपुरा यशराज सिंह गोविंदा जुगल किशोर रामस्वरूप भवानी राम गावनिमान्ना किशोर गुजर सनखेड़ा सुरेश कमल पाटीदार गोपाल पाटीदार गोविंद पाटीदार मुकेश पाटीदार पीपा खेड़ी आदि किसान मौजूद थे

Related posts

फर्रुखाबाद में जारी है मतगणना: भोजपुर और अमृतपुर का पहले, कायमगंज का अंत में आएगा परिणाम

Admin

मतगणना स्थल पर दुकानदारों का घाटा: आगरा में सख्ती के चलते दुकानों पर नहीं हुई भीड़। लाखों की बिक्री की उम्मीद हजारों के लाले

Admin

देखें गोरखपुर विधानसभा चुनाव मतगणना की तस्वीरें: बुल्डोजर लेकर पहुंचे भाजपाई, गोरखनाथ मंदिर में जश्न; दुल्हन की तरह सझकर तैयार हुआ BJP कार्यालय

Admin

केडर रिव्यू की घोषणा पर मंत्रालयिक कर्मचारियो द्धारा मुख्यमंत्री का आभार

dhakadlivenews

पुलिस बूथ के पास चौकीदार की हत्या: लखनऊ में नशेबाजी के विवाद के बाद साथी ने सिर ईंट से कुचला; बांस-बल्ली की दुकान में करता था काम

Admin

प्रह्लाद नागर व्याख्याता शिक्षा के क्षेत्र में हुऐ राज्य स्तर पर सम्मानित

dhakadlivenews

Leave a Comment