Dhakad Live News
राजस्थान

केडर रिव्यू की घोषणा पर मंत्रालयिक कर्मचारियो द्धारा मुख्यमंत्री का आभार

*वित्त भवन जयपुर स्थित विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने केडर रिव्यू की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार*

*माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रमुख संगठन राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के साथ दिनांक 14 सितम्बर 2021 को हुए लिखित समझोते के अनुसार संवर्ग का केडर रिव्यू कर पदौन्नती के अवसर बढाने की की गई बजट घोषणा के अनुसार अनुमोदन का आज वित्त भवन जयपुर स्थित विभागों के सैकड़ों मंत्रालयिक कर्मचारियों ने स्वागत कर आभार जताया इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी, महामंत्री विरेंद्र दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह राजावत, जिला मंत्री सुनिल मोदी, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर कुमावत, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सैन, अमित शाडिल्य, उषा शर्मा, हंस प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र पांडे, रूप सिंह मीणा,प्रकाश शर्मा, अभिषेक जैन, शरद पारीक,अधिनस्थ लेखा सेवा के संयोजक विवेकानंद शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के संत प्रसाद शर्मा आदि ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा के प्रयासों को मंत्रालयिक कर्मचारियों के हित में लिए गये फैसले को ऐतिहासिक करार* *दिया महासंघ के जयपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मुदगल ने सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहाँ की मुख्यमंत्री की इस घोषणा का पूरे राजस्थान के मंत्रालयिक जगत में स्वागतयोग्य कदम माना जा रहा है*.

*राजसिंह चौधरी*
*प्रदेशाध्यक्ष*
*राजस्थान राज्य मंत्रालयिक* *कर्मचारी महासंघ जयपुर*

Related posts

आगरा….रूझान में आगे बीजेपी की जीत पर झूमने लगे समर्थक: उड़ने लगा केसरिया गुलाल, जीत से पहले बंटने लगी मिठाई

Admin

मऊ के चुनाव नतीजे Live: जिले में 4 सीटों में 3 पर भाजपा आगे, एक सीट पर सपा आगे

Admin

सिद्धार्थनगर के नतीजे लाइव: 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे, एक पर सपा चल रही आगे

Admin

शिक्षकों को बड़ी राहत*

dhakadlivenews

सिद्धार्थनगर के नतीजे लाइव: 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे, एक पर सपा चल रही आगे

Admin

मऊ के चुनाव नतीजे Live: जिले में 4 सीटों में 3 पर भाजपा आगे, एक सीट पर सपा आगे

Admin

Leave a Comment