Dhakad Live News
खेल सामाजिक

दिलीप धाकड़ का ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में चयन होने पर धाकड़ समाज द्वारा जोरदार स्वागत

*धाकड़ समाज के हीरे दिलीप का किया सम्मान*
2 अक्टूबर 2022 को श्री आदर्श मालव धाकड़ विकास समिति के तत्त्वाधान में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2022 मैं धाकड़ समाज के दिलीप कुमार मालव द्वारा कराटे में स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष्य में श्री दिलीप कुमार धाकड़ का सभी समाज बंधुओं द्वारा झालावाड़ में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया ।श्री दिलीप धाकड़ को खुली जीप में बिठाकर मामा भांजा से जुलूस प्रारंभ हुआ जिसमें गणमान्य सैकड़ों नागरिक अपने दो पहिया वाहन से साथ चल रहे थे जुलूस मामा भांजा से मंगलपुरा, बड़ा बाजार ,मोटर गैराज ,बस स्टैंड ,होता हुआ उनके निवास स्थान पर समाप्त हुआ ।जहां पर सभी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा श्री दिलीप धाकड़ का सम्मान किया गया और आशा की गई की कनाडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर आए। *कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक श्री नरेंद्र नागर , एसडीएम मनीषा तिवाड़ी जिला ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी सक्सेना जिला खेल अधिकारी श्री कृपा शंकर जी शर्मा ,समाजसेवी श्री कुलदीप जी अरोड़ा ओमजी धाकड़ ,महासभा के जिला अध्यक्ष श्री हीरालाल जी नागर, मालव धाकड़ विकास समिति के अध्यक्ष श्री बजरंग लाल जी मालव, सचिव श्री गोपाल जी धाकड़, धाकड़ युवा संघ के जिलाध्यक्ष गिरीराज नागर ,किराड महासभा के जिला अध्यक्ष बद्रीलाल मेहता, जिला ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी सक्सेना जिला खेल अधिकारी श्री कृपा शंकर जी शर्मा ,समाजसेवी श्री कुलदीप जी अरोड़ा पूर्व सरपंच राजकुमार ओरा रामगंज मंडी क्षेत्र धाकड़ युवा संघ अध्यक्ष दिनेश धाकड़*
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र नागर ने कहा है कि दिलीप ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज को गौरवान्वित किया है समाज को उन पर गर्व है और कनाडा में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी समाज का नाम ऊंचा करें इसी कड़ी में एसडीएम मनीषा तिवारी जी ने कहा कि दिलीप मालव एक ऐसा सोना है जो हीरो के जड़ा हुआ है उनका खेल के प्रति जुनून और उनके अनुशासन शैली ने आज स्वर्ण पदक उनके गले में डाला है और हमें विश्वास है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना लेकर लौटेंगे खेल अधिकारी कृपा शंकर जी शर्मा ने कहा है कि सरकार के द्वारा बनाए गए खिलाड़ियों के लिए नियम के आधार पर मेडल विजेता खिलाड़ी को राजस्थान राज्य मे पे प्रोटेक्ट करते हुए नियुक्ति दे सकती है हम दिलीप मालव के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे कि वह राजस्थान राज्य में नियुक्त हो सके समाजसेवी व हैपकिड़ो राजस्थान संघ के अध्यक्ष कुलदीप जी अरोड़ा ने कहा है कि दिलीप मालव अपनी ही तरह एक नई पीढ़ी को भी तैयार कर रहे हैं जिसमें उनकी धर्मपत्नी कराटे कोच झालावाड़ अनीता मालव कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और कहीं नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करवा चुकी है मैं दोनों को बधाई देता हूं और उनके अंदर आने वाली भावी पीढ़ी को तैयार करने की क्षमता है और मुझे विश्वास है कि वह इस में सफल होंगे ओलंपिक संघ अध्यक्ष दिनेश जी सक्सेना ने बताया कि दिलीप मालव पूर्व में भी राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर चुके हैं और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार पुनः झालावाड़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है मैं उन्हें बधाई देता हूं एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी बधाई देता हूं कि वह स्वर्ण पदक लेकर ही लौटे इस अवसर पर समाज के
राधेश्याम जी मालव, सत्यनारायण जी धाकड़ ,श्री डॉ रामावतार मालव, डॉक्टर राजेश मालव, मोहनलाल खलोरा, मनोज खलोरा ,कपीश, रामस्वरूप मालव, धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह जी नागर, रामकिशन जी नागर ,वह भंवर लाल जी नागर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शिव धाकड़, आर्यन धाकड़ द्वारा किया गया

Related posts

धाकड़ छात्रावास झा.पाटन में पुरी बाई पटेलन की स्मृति में भंवरलाल जी धाकड़ द्वारा वाटर कूलर भेट

dhakadlivenews

श्री आदर्श मालव धाकड़ विकास समिति झालावाड़ द्वारा धाकड़ दिलीप मालव का किया स्वागत

dhakadlivenews

धाकड़ दिलीप जी पटेल ग्राम सामरिया का आकस्मिक निधन

dhakadlivenews

धाकड़ अनिता मालव को हाड़ोती गौरव सम्मान

dhakadlivenews

बुलंदशहर में हार से कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस: मतगणना स्थल से निकले कार्यकर्ता, 7 विधानसभा सीटों पर चौथे नंबर पर रहे उम्मीदवार

Admin

बस्ती के नतीजे LIVE: 3 सीट पर सपा उम्मीदवार आगे, रुधौली सीट पर सपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद चौधरी को बढ़त

Admin

Leave a Comment